नवरात्रि दशहरा पर्व को लेकर असोथर थाने में संभ्रांत नागरिकों की बैठक संपन्न
असोथर फतेहपुर।सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनायेऔर सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशो के अनुसार डीजे बजायें
नवरात्रि में दुर्गा पूजा,दशहरा त्यौहार को सौहार्द पूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना परिसर में कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार यादव व एस एस आई की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गई थाना क्षेत्र में मां दुर्गा पंडाल आयोजित कराने वाले आयोजक व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे थाना प्रभारी ने कहा कि डीजे सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार तय समय और मानक ध्वनि पर ही बजाए जाएंगे किसी को भी ध्वनि प्रदूषण फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी आगामी पर्व नवरात्रि,दुर्गा पूजा, दशहरा,दीपावली को लेकर विस्तार से चर्चा हुई इंचार्ज ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई नई परम्परा नहीं डाली जाएगी शासन एवं प्रशासन के निर्देशों के अंतर्गत अनुमति लेकर ही मूर्तियां स्थापित की जाएंगी अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को सूचित किया जाए समस्या का तुरंत निस्तारण होगा पूरी आस्था एवं भक्ति के साथ त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाया जाए जो कि हमारी परंपरा रही है मूर्ति स्थापित करने वाली कमेटियों से आग्रह किया कि आप सभी लोग उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय जाकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरलता से परमिशन कराएं, जिससे सभी पांडालों में सुरक्षा व्यवस्था कराई जा सके दुर्गा पांडालों और विसर्जन में किसी भी प्रकार की अराजकता को सहन नहीं किया जाएगा अगर कहीं भी कोई घटना या अराजकता होती है, तो कमेटी के लोग जिम्मेदार माने जाएंगे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से रामकिंकर अवस्थी,विनोद अग्रहरि, रज्जन शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह,विमल गुप्ता, राहुल विश्वकर्मा, अविनाश सिंह, नरसिंह मौर्य, चन्द्र भान पासवान, राहुल गुप्ता,कौशल सिंह,बबलू राजपूत, राहुल अग्रहरि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।