लाइसेंस विहीन चल रही कैंटीन, जिम्मेदारों ने फेरा मुंह*
*लाइसेंस विहीन चल रही कैंटीन, जिम्मेदारों ने फेरा मुंह*
           
बकेवर-  कस्बे के कुडनी रोड़  में स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब के दुकान के बगल में लाइसेंस विहीन  कैंटीन का संचालन आबकारी व थाना पुलिस की मिली भगत से हो रहा है। लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
ठेका खुलते ही शराब के शौकीन मानक विहीन कैंटीन में बैठ कर सोमरस का पान करते है और फिर रोड से निकलने वाली छात्राओं से छेड़खानी व छींटाकशी करते हैं।  सरकारी शराब की दुकान की अनुज्ञापी व आबकारी विभाग के अधिकारियों को भली भाँति मालूम है कि कैंटीन पर बिठा के शराब परोसी जाती है जो कि एक्साइज नियमावली का सरासर उल्लंघन और राजस्व की क्षति की जा रही है। विभाग अंधी कमाई के चक्कर में आंखों में पट्टी बांधकर धार्मिक आस्था पर भी चोट पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मानक की गाइडलाइंस को दरकिनार करते हुए मंदिर व मस्जिद से सटे हुए सरकारी ठेका में बैठे सेल्समैन द्वारा लोगों को शराब परोसी जाती है। आए दिन शराबियों द्वारा विवाद आम बात है। छात्राओं और महिलाओं को शराबियों की फब्तियों का सामना कर अपमानित होना पड़ता है। शराब की कैंटीन में बैठे शराबियों द्वारा जोर शोर के साथ राहगीरों को आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती है।आबकारी विभाग के इस रवैया से जनता में काफी आक्रोश है।
आबकारी इंस्पेक्टर बिंदकी मनोज कुमार ने कहा कि कैंटीन का लाइसेंस नहीं दिया गया है, बुधवार शाम अंग्रेजी शराब की दुकान गया था। कैंटीन संचालित मिली, चेतावनी देकर आया हूं कि कैंटीन बंद हो जानी चाहिए, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र