संदिग्ध हालत में महिला ने फांसी लगाकर दी जान
हत्या के आरोप पर पति पुलिस हिरासत में
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के बेरूईहार में रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर मारने-पीटने के बाद हत्या कर शव को फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। जबकि परिवार के अन्य सदस्य मौके से फरार हैं।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव निवासी स्व. गया प्रसाद की 24 वर्षीय पुत्री शिव कुमारी की शादी बारह मार्च 2020 में बेरूईहार गांव निवासी पत्तन के पुत्र राकेश लोधी के साथ हुई थी। बताते हैं कि रविवार की शाम संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई दयाशंकर ने बताया कि शादी के बाद से ससुरालीजन सोने की चेन व भैंस की मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर पति, ससुर पत्तन, देवर नन्दू, ननंद लक्ष्मी सहित पांच लोगों ने उसकी बहन को मारने-पीटने के बाद हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया। घटना के बाद उसके बहनोई को हिरासत में ले लिया है। जबकि परिवार के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
---------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसों में ससुर-दामाद समेत चार घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान ससुर-दामाद समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोकनपुर निवासी रामनरेश का 17 वर्षीय पुत्र शिवम शहर के नई तहसील के समीप रहता है। बताते हैं कि सोमवार की सुबह बाइक से किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह पीरनपुर के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। इसी प्रकार जहानाबाद थाना क्षेत्र के कुल्लीहार गांव निवासी गया प्रसाद का 34 वर्षीय पुत्र ज्ञानी बाइक से कस्बा किसी काम से आ रहा था। जैसे ही वह कस्बा के समीप पहुंचा तभी चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। जबकि मलवां थाना क्षेत्र के गिरधारीपुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार का 30 वर्षीय पुत्र राजा सिंह अपने ससुर राम प्रकाश पुत्र स्व. राजाराम निवासी जखनी थाना राधानगर के साथ शहर किसी काम से आ रहा था जैसे ही बाइक सदर अस्पताल के समीप मोड़ पर पहुंची तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे ससुर दामाद घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------
मिट्टी का टीला गिरने से चार लोग दबे, एक की मौत
खागा, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली मजरे गढ़ा गांव में घर की पोताई हेतु टीले से मिट्टी निकालते समय चार लोग दब गये। जिसमें से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो भिजवा दिया। जहां पर डाक्टरों ने दो लोगों को गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए भिजवा दिया।
तहसील क्षेत्र के किशनपुर थाना अंतर्गत नरौली मजरे गढ़ा गांव निवासी रामबरन की 40 वर्षीय पत्नी मैकी देवी, अंजू देवी 13 वर्ष पुत्री प्रीतम, निहारिका 7 वर्ष पुत्री राजकरन व पुत्ता देवी 6 वर्ष पुत्री प्रीतम आदि लोग सुबह घर की पोताई हेतु मिट्टी के टीले से खोदाई करते समय दब गए। जिसमें से पुत्ता देवी पुत्री प्रीतम की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि 16 सितंबर को सुबह समय लगभग दस बजे सभी चारों लोग गांव के बाहर मिट्टी का टीला से घर की पोताई हेतु मिट्टी निकाल रहे थे। तभी अचानक मिट्टी भरभराकर टीला भसक गया। मिट्टी के अन्दर दबते ही अन्दर दबे लोगों की चीख-पुकार की आवाज आस-पास के लोगों ने सुनते ही दौड़ पड़े और बचाव में जुट गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से सभी को बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक में मासूम एक बच्ची की मौत हो चुकी थी। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदों भिजवा दिया। जहां पर डाक्टरों ने एक महिला व एक बच्ची की गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायलों को तत्काल एम्बुलेंस सेवा से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवा दिया गया था और मृतक का शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।