अखिल भारतीय हिंदू महा सभा के नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत निकाला जुलूस
फतेहपुर। जिले में अखिल भारत हिंदू महासभा के नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष प्रांजुल मणि का भव्य स्वागत समारोह आयोजन धूमधाम से शहर के प्रमुख मार्गो से जुलूस निकालकर, रवाइस तथा पटाखे छुड़ा कर संपन्न हुआ। सर्वप्रथम नहर कॉलोनी हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर माल्यार्पण करके दो पहिया तथा चार पहिया वाहनो से जुलूस, निकाल कर हिंदू महासभा के वास्ते, खाली कर दो रास्ते,इस प्रकार के नारे लगाते हुए शादीपुर रेलवे स्टेशन हरिहरगंज कलक्टर गंज, वर्मा तिराहा ज्वालागंज बाकरगंज, तांबेश्वर मंदिर से पटेल नगर चौराहे में कैंप कार्यालय में जुलूस का समापन हुआ। कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने कहा कि देश समाज तथा सनातन धर्म की रक्षार्थ हेतु संगठन युवाओं का आवाहन कर रहा है हिंदू महासभा का प्रमुख नारा है, राजनीति का हिंदुकरण और हिंदुओं का सैनिक की कारण, युवाओं को एक सैनिक के तरीके राष्ट्र तथा समाज के लिए आगे आना ही होगा। प्रदेश के सभी जनपदों में युवा संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है।