10 अक्टूबर को होगा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन
बाँदा - सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय चित्रकूटधाम मंडल बांदा मोहित जायसवाल ने बताया है कि
निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, बाँदा द्वारा कार्यालय परिसर में, जनपद-बाँदा में दिनांक 10 अक्टूबर 2024, दिन गुरूवार को प्रातः 10 बजे एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में विभिन्न कम्पनियों विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार के पश्चात बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित हों तथा मेला स्थल पर साक्षात्कार के समय अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता की छाया प्रतियों तथा फोटो अवश्य लावें।
अभ्यर्थी इस स्वर्णिम मौके का लाभ अवश्य उठायें एवं अधिकाधिक संख्या में सेवायोजित हो।