शारदीय नवरात्र की छठ (8 अक्टूबर) को खंभापुर में नवदुर्गा नवदीप युवा कमेटी द्वारा कराया जाएगा रात जागरण
फतेहपुर।शारदीय नवरात्र के छठ (8 अक्टूबर) को खंभापुर मोहल्ले में नवदुर्गा नवदीप युवा कमेटी द्वारा भव्य रात जागरण का आयोजन किया गया है। कानपुर से आए आर्केस्ट्रा कलाकारों द्वारा माता रानी के भजनों से रात जागरण किया जाएगा।कार्यक्रम को कुशल निपटाने के लिए कार्यक्रम के आयोजक प्रशांत श्रीवास्तव के साथ कमेटी के पदाधिकारी की बैठक हुई। जिसमें रात जागरण शांति व्यवस्था के अलावा माता बहनों की सुरक्षा को लेकर भी विस्तारित चर्चा करते हुए कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप गई।
कार्यक्रम के आयोजन ने क्षेत्रीय जनता से सहयोग एवं मौके पर अधिक से अधिक लोगों पर पहुंचने की अपील की है।
इस मौके पर अध्यक्ष अभिषेक यादव, उपाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, संचालक मुलायम सिंह यादव, व्यवस्थापक राजकरण यादव, जय करण यादव, राममिलन पाल मुख्य सदस्य राजेंद्र पाल रोहित यादव, चुन्नू यादव, कामता यादव, विनय यादव, ऋषभ श्रीवास्तव, शिवम आदि लोग रहे मौजूद।