रबी उत्पादकता गोष्ठी के आयोजन की तैयारी के सम्बन्ध में संपन्न हुई बैठक,
बाँदा - आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में आगामी 08 अक्टूबर, 2024 को झांसी, कानपुर एवं चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा की रबी उत्पादकता गोष्ठी के आयोजन की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज बाॅदा में आयोजित होनेे वाली रबी गोष्ठी हेतु कृषि विभाग एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने किसानों केे पंजीकरण के लिए अलग-अलग काउन्टर बनाये जाने तथा कृषि एवं एनआरएलएम से सम्बन्धित स्टालों के लिए स्थान चिन्हित कर लगवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था एवं मोबाइल ट्वायलेट हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बाॅदा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। टैªफिक एवं पार्किंग की व्यवस्था हेतु नगर मजिस्टेªट एवं सीओ टैैªफिक को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जल संस्थान द्वारा पानी के टैंकरों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेन्स सहित चिकित्सा काउन्टर भी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को विद्युत की समुचित व्यवस्था किये जाने तथा अग्निशमन सुरक्षा हेेतु अग्निशमन अधिकारी को व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर जनसेट, साउण्ड एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से कराये जाने के निर्देश कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को दिये।
रबी उत्पादन गोष्ठी में चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा के 300 किसान, हमीरपुर, चित्रकूट एवं महोबा के 100-100 किसान प्रतिभाग करेंगे। रबी गोष्ठी में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दिये जाने हेतु तकनीकी सत्र का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रीय भ्रमण के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, खेत-तालाब कार्यक्र्रम, जल-जीवन मिशन तथा आईएफएस के कार्यों की तैयारी भी रखने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कृषि विभाग केे अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद एवं बाहर से आने वाले किसानों के लिए समुचित बैठने एवं जलपान तथा लंच की व्यवस्था रखी जाए एवं जनपद वार काउन्टर लगाकर पंजीकरण कराया जाए। बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि उक्त गोष्ठी में कृषि मंत्री सहित कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सम्बन्धित मण्डलों के मण्डलायुक्त तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं मा0 जनप्रतिनिधि भी प्र्रतिभाग करेंगे।