डॉ. प्रशान्त द्विवेदी को मिली प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति
फतेहपुर।जनपद के प्रतिष्ठित डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रशान्त द्विवेदी को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रोफेसर अंग्रेज़ी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। शासन के निर्देश पर संयुक्त उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अपर्णा मिश्रा की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय चयन समिति की सिफारिश पर शासन ने डॉ. द्विवेदी को यूजीसी रेग्युलेशन 2018 के मानकानुसार पंद्रह वर्ष की सेवा पूर्ण करने, तीन सौ से अधिक एपीआई स्कोर प्राप्त करने, विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में शोध-पत्र एवं अन्य लेख प्रकाशित करवाने, साक्षात्कार में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर पदोन्नति प्रदान की है। चयन समिति में अध्यक्ष डॉ. अपर्णा मिश्रा के अतिरिक्त प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा नामित विषय विशेषज्ञ इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. वंदना शर्मा, राजकीय महाविद्यालय धनुपुर के डॉ. संजय शर्मा, निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा नामित प्राचार्य डॉ. आशीष जोशी एवं प्राचार्य डॉ. शुभा जोशी सम्मिलित थीं। डॉ. द्विवेदी की इस उपलब्धि पर अकैडमिक जगत के अनेक विद्वानों एवं महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है।