पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार


बांदा। थाना बबेरू क्षेत्र में हुई महिला की हत्या करने के आरोप मे पति रामबाबू पटेल पुत्र मूलचंद्र पटेल निवासी कैरी थाना बिसंडा को थाना बबेरू पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
आपको बतादे की मुख्यालय से अदालत में विचाराधीन तलाक के मुकदमा की पैरवी कर घर लौट रही महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था जीस पर मृतक महिला के पिता ने के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है 
बताया गया की हत्यारों ने महिला की बहुत बेरहमी से हत्या की थी, उसकी एक आंख ताज फोड़ डाली थी। मृतक के पिता ने पति सहित तीन पर हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के अहार गांव निवासी सुमन पटेल (30) पुत्री राजाभइया पटेल का शव शुक्रवार को ग्रामीणों ने गांव के चेकडैम के पास लगी झाड़ियों में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह और सीओ सौरभ सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। फारेंसिक टीम व डाग
स्क्वायड ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतका के पिता ने बताया कि पुत्री सुमन की शादी बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव निवासी रामबाबू पटेल के साथ 14 वर्ष पहले की थी । दो पुत्र है। आरोप है कि ससुराल वाले मारते पीटते थे। जिसके कारण सुमन मायके में रहने लगी। पति रामबाबू पटेल से न्यायालय में 6 माह से मुकदमा चल रहा है। जिसकी तारीख 17 अक्टूबर को लगी थी। तारीख करने के बाद वह वापस गांव आ रही थी। देर रात तक घर न पहुंचने और मोबाइल स्विच ऑफ होने पर खोजबीन शुरू की। पिता के स उसने कोतवाली में पुत्री के लापता गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार को लोगों ने चेकडैम के पास झाड़ियों में महिला का शव पड़ा होने की जानकारी दी। आरोप है। कि मुकदमे की खुन्न में पति रामबाबू, ससुर व उसकी सास ने मिलकर हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया। जीस पर आज बबेरू पुलिस ने पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है
टिप्पणियाँ