आगामी त्योहरो को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी डायवर्जन व्यवस्था लागू गई
आगामी त्योहरो को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी डायवर्जन व्यवस्था लागू गई


बाँदा - शारदीय नवरात्रि, दुर्गापूजा एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत जनपद बाँदा में माँ महेश्वरी देवी मन्दिर
एवं माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर गिरवां तथा जनपद में स्थापित की गयी प्रतिमाओं में भारी
संख्या में भक्तो के दर्शन पूजन हेतु पैदल, दण्डवत आने जाने के कारण यातायात प्रभावित
रहेगा जिसके दृष्टिगत निम्नवत डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाती।
1- बाँदा नगर क्षेत्र, कस्बा बबेरू एवं कस्बा अतर्रा में भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
रहेगा । अतिआवश्यक सेवाओं वाले वाहन संबंधित प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष से संपर्क
कर कम भीड के समय / रास्ते में आ जा सकेंगे।
2- माँ विंध्यवासिनी मन्दिर में भक्तों की भारी संख्या के दृष्टिगत बाईपास तिराहा से नरैनी के
मध्य भारी वाहनों का संचरण पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा। मध्य प्रदेश से गिरवां होकर
बाँदा आने वाले भारी वाहन मध्य प्रदेश से मटौंध होते हुए बाँदा की ओर जा सकेंगे इसी
प्रकार कालिंजर - नरैनी बाँदा से आने बाले भारी वाहन कालिंजर, बघेलावारी से बदौसा की
तरफ से मुख्य मार्ग पर आयेंगे।
3- माँ महेश्वरी देवी मन्दिर शहर बाँदा में भक्तो की भारी संख्या के दृष्टिगत बलखण्डीनाका से
महेश्वरी देवी मन्दिर, रामलीला चौराहा से महेश्वरी देवी मन्दिर, छोटी बाजार तिराहा से
महेश्वरी देवी मन्दिर, कोतवाली से महेश्वरी देवी चौराहा तक सभी प्रकार के ई० रिक्शा व
अन्य छोटे वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। सभी छोटे वाहन बलखण्डीनाका, कालवनगंज,
मर्दननाका, खाँईपार, गूलरनाका से बाबूलाल चौराहा होते हुए आ जा सकेंगे।
1
अतः आप सभी से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, वैकल्पिक मार्गों का
प्रयोग करें। देवी मन्दिरो व प्रतिमाओं को आ जा रहे भक्तों के दर्शन पूजन में सहयोग करें।
टिप्पणियाँ