चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ने गंदा नाला के ध्वस्त पुल का निरीक्षण करके शीघ्र यातायात बहाल करने का दिया आश्वास
असोथर संवाददाता।गंदा नाला का पुल ढहने से पांच मजरो के सैकड़ों नागरिकों को निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इस ज्वलंत समस्या को मौके में देख कर चेयरमैन ने निराकरण का भरोसा दिया
नगर पंचायत असोथर के वार्ड नंबर 12 कठौता से लुसुरु के डेरा को जाने वाले संपर्क मार्ग में गंदा नाला पर बना पुल अत्यधिक वर्षा के कारण ढह गया है जिसकी वजह से सभी मजरों का संपर्क कट गया चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ने वार्ड सदस्य व नागरिको के साथ ध्वस्त पुल का निरीक्षण करके याता यात बहाल करने का आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र ही नये सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा सितंबर माह में हुई तेज बारिश के कारण समस्या उत्पन्न हुई है
वार्ड कठौता के लुसुरुवा डेरा गौरी डेरा खरादी डेरा बन्नू का डेरा प्रयाग का डेरा सहित आधा दर्जन मजरों का संपर्क कठौता से कट गया है गंदा नाला का जर्जर पुल कटान के कारण बह गया है जिससे आवागमन बाधित है इस गंभीर समस्या कि जानकारी होने पर आज सोमवार को सभासद लाखन निषाद के साथ अध्यक्ष नगर पंचायत नीरज सिंह सेंगर ने पुल का निरीक्ष किया इस दौरान कहा कि याता यात कि बैकल्पिक व्यवस्था तुरंत
कि जायेगी और पुल का निर्माण कराकर समस्या का स्थाई निराकरण किया जायेगा वार्ड कि अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा मौके पर कठौता निवासी बन्नू निषाद , रामनरेश निषाद अनुरुद्ध आदि वार्ड वासी मौजूद रहे।