पूर्व राज्यपाल ने भाजपाइयों से ली सदस्यता अभियान जानकारी
फतेहपुर।जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें असम के पूर्व राज्यपाल व दिल्ली के पूर्व मंत्री जगदीश मुखी उपस्थित रहे, श्री मुखी द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं से अब तक पूर्ण हुई सदस्यता पर जानकारी ली गई।
श्री मुखी द्वारा सदस्यता अभियान के द्वितीय चरण के शेष दिनों में सदस्यता अभियान में तेजी लाने को लेकर सुझावों को साझा किया गया, उन्होंने कहा कि चीन का एक राजनीतिक दल कभी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल हुआ करता था।
लेकिन आज आप समस्त पार्टी के कार्यकर्ताओं की लगन व विश्वास की ताकत पर भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में प्रतिस्थापित हुई है, आज पार्टी के पास देश को आगे ले जाने वाले नेतृत्व कर्ता के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में हमारे पास हैं,जो लगातार सेवा की कार्य में लगे रहते हैं जिसका सबसे बड़ा कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के रूप में हम सबके सामने है जिसके बदौलत जन-जन में साफ-सफाई की पूर्ण जागरूकता देश के अन्दर देखी जा सकती है, हम सबको मिलकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं के आधार पर हमारी नीतियों का सम्मान करने वाले जन-मन के घर घर पहुंच कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलानी है,
जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा जिले की सदस्यता अभियान की वस्तुस्थितिओं पर प्रकाश डालते हुए शेष सदस्यता दिवसों में तेजी लाने की बात दोहराई गई।
इस अवसर पर जिला सदस्यता प्रभारी प्रभुदत्त दीक्षित, खागा विधायक कृष्णा पासवान, विधायक राजेंद्र पटेल ,श्रेत्रीय मंत्री देवेन्द्र गुप्ता , चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,उदय लोधी, पुष्पराज पटेल,नीरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा , अपर्णा सिंह गौतम, अर्चना त्रिपाठी, जिला मंत्री कुलदीप भदौरिया, मनोज मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, खागा चेयरमैन गीता सिंह, खखरेरू चेयरमैन ज्ञानचन्द्र केसरवानी, किशुनपुर चेयरमैन सुरेन्द्र सोनकर, जितेन्द्र सिंह सेंगर, अतुल त्रिवेदी, अमित , विक्रम सिंह चंदेल,शिवहरे,विजय प्रताप सिंह,अभिजीत भारती, मधुराज विश्वकर्मा,विवेक श्रीवास्तव, स्वरूप राज सिंह जूली, कमलेश योगी, राजेश सिंह जनसेवक, अभिषेक श्रीवास्तव, पवन साहू अवनीश मौर्या सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।