जमीनी विवाद में दरोगा के पिता की पीट-पीटकर हत्या
जमीन विवाद में दो पक्षों में चले थे लाठी-डंडे
पांच के खिलाफ मुकदमा, एक आरोपी गिरफ्तार
फतेहपुर। लखनऊ में तैनात दरोगा के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। धाता थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान दरोगा के पिता भैरो प्रसाद की लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।
धाता थाने के भैदपुर गांव में भैरो प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका गांव के ही शिव बोधन से दो साल से जर्मीन का विवाद चल रहा था। सोमवार शाम करीब छह बजे दोनों पक्षों में जमीन को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे को लाठी-डंडों से पीटने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि शिव बोधन ने अपने परिवार के साथ मिलकर भैरो प्रसाद पर लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। जब तक परिवार के लोग आरोपियों को पकड़ते तब तक वह भाग चुके थे। घायल अवस्था में भैरो प्रसाद को धाता के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे बृजेन्द्र चौधरी ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के शिवबोधन, मनोज, सुमित्रा, मीरा, रितेश और शिवम समेत कई लोगों ने उनके पिता पर हमला किया। भैरो प्रसाद की मौत से उनके परिवार में मातम का माहौल है। मृतक के तीन बेटे राममिलन, बजेन्द्र और ज्ञानी हैं। बताया जा रहा है कि मृतक का एक बेटा दरोगा है। वह लखनऊ में तैनात है। पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी तो बेटा अपने पिता के शव से लिपटकर रोने लगा। वहां मौजूद परिवार के लोगों ने उसे अलग करने की कोशिश की, पर वह लिपटा रहा। कहता रहा कि आरोपियों को छोड़ेंगे नहीं। उन्हें सजा दिलाकर रहेंगे। इस बीच अन्य लोग उसे संभालते रहे। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मामले में मृतक के बेटे की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी शिव बोधन को गिरफ्तार किया गया है।
----------------------------------------------------------------------------------
पुरानी खुन्नस में मारपीट, दंपति समेत चार घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर मजरे धर्मपुर में सोमवार की देर शाम पुरानी खुन्नस को लेकर पड़ोसियों ने घर में घुसकर दम्पति समेत चार लोगों को लाठी-डण्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार तारापुर गांव निवासी निरंजन पुत्र श्यामचरन 55 वर्ष का गांव के ही रघुनाथ से पुराना विवाद चल रहा था। बताते हैं कि सोमवार की शाम पुरानी खुन्नस को लेकर अंकित, रघुनाथ व उसके परिजनों ने मिलकर घर में घुसकर कमला देवी पत्नी निरंजन 50 वर्ष, अभिषेक 18 वर्ष, पवन 25 वर्ष पुत्रगण निरंजन व निरंजन को लाठी-डण्ंडा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने कमला देवी का हाथ तोड़ दिया। वहीं निरंजन के कमर में गंभीर चोटे आई हैं। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दूसरे पक्ष अंकित ने बताया कि शाम रोड पर लगी लाइट को जलाकर वापस जा रहा था तभी निरंजन, पवन व अभिषेक पीछे से आ गए और उन पर लाठी-डण्डों से वार करने लगे। जिस पर अंकित घायल हो गया। उधर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।