असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम

संवाददाता।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत  ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें टापटेन प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया खंड शिक्षा अधिकारी गौरव मिश्रा शिक्षक नेता अनुराग मिश्र एआरपी लोकेश गुप्त,रमाशंकर गुप्त एवं विज्ञान गणित के शिक्षकों ने क्षेत्र के बाल विज्ञानियो को शील्ड एवं लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया 
असोथर ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया पैगंबरपुर बकरी के छात्र आदित्य परसेठा विद्यालय कि छात्रा हिमांशी एवं अर्चना अढावल से प्रभात घाटमपुर के अमन, प्रेममऊ कटरा के मुकेश असोथर कि रुक्मिणी, सरकंडी स्कूल कि शिखा, बैशाली,देवलान विद्यालय के शिवा सहित दस प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है इनमें मेरिट के पांच छात्र- छात्राओं को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए चिन्हित किया गया प्रतियोगिता में तीन सौ बावन छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता तीन चरणों में हुई प्रथम चरण विज्ञान से संबंधित पच्चीस बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने के लिए दिये गये थे जिसमें पच्चीस मेधावी चयनित हुए द्वतीय चरण  मौखिक आंकलन में दस प्रतिभागी सफल रहे और तीसरे चरण में साक्षात्कार के माध्यम से पांच प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए नामित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी गौरव मिश्र ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए शील्ड ,माइक्रोस्कोपिक किट ज्यामिति बाक्स   प्रदान किए और कहा कि चयनित छात्र छात्राओं से संबंधित विद्यालयों के एसएमसी खाते में तीन हजार रुपए की धनराशि माडल एवं विज्ञान प्रयोग किट के लिए प्रेषित की जाएगी शिक्षकों के प्रयास को सराहा गया प्राथमिक शिक्षक संघ केअध्यक्ष अनुराग मिश्र मुकेश सिंह एआरपी लोकेश गुप्त रमाशंकर गुप्त पुष्पेंद्र सुमित योगेश द्विवेदी ज्ञानेंद्र संदीप सिंह प्रभात गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणित विज्ञान विषय के शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ