कौन बहादुर है दुनिया में छुइले बांस पालकी क्यार,जैसी प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
असोथर/फतेहपुर।आल्हा गायन में कवियों कि ओजस्वी प्रस्तुति, दर्शक श्रोताओं के रोंगटे खड़े करने वाली रही गायकों द्वारा वीर रस से ओत-प्रोत आल्हा ऊदल कि बहादुरी का बखान करके तालियां बजाने के लिए सब को विबस कर दिया उत्साहित कलाकारों ने भुजरियों कि लड़ाई माडो, नरवल के युद्ध सहित उरई नरेश माहिल कि बगिया गुजाडने के प्रसंग बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किये और नारी सम्मान का बार बार बखान किया
असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिठवां गांव के मनहर ताल खेल मैदान में वीर रस के महाकाव्य आल्हा गायन कार्यक्रम का आयोजन रिठवां के पूर्व प्रधान कवि एवं साहित्यकार जीवन जिद्दी के द्वारा किया गया जिसमें दूर दराज के साहित्यकार कवियों ने प्रतिभाग किया और जनपद उन्नाव के कस्बा मौरावां निवासी कवि अर्जुन सिंह अनुज सिंह के द्वारा संगीत के साथ शानदार मार्मिक प्रस्तुति दी गयी बाल कवि अनुज सिंह हाईस्कूल का छात्र है जिसकी सारगर्भित व्यंग्यात्मक शैली सराही गयी आसपास के गांवों से सैकड़ों कि संख्या में मौजूद नागरिकों ने आल्हा काव्य खंड के व्याख्यान का आनंद लिया और युवा कवियों को पुरस्कृत करके प्रोत्साहित किया साहित्यकार कवि डा जीवन जिद्दी प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ सहित कई प्रदेशों में राष्ट्रीय स्तर के मंच पर सम सामयिक कविता पाठ एवं हिन्दी साहित्य संवर्धन के लिए कई बार सम्मानित किए गए हैं
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ वीर बजरंगबली की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया विशिष्ट कलाकारों को फूल माला पहनाकर स्वागत हुआ शील्ड ट्रॉफी एवं प्रतीक चिन्ह सहित खड़क देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रुप से ग्राम प्रधान हरविलास सिंह चौहान जमलामऊ प्रधान शिवपूजन तिवारी भैरवां के पूर्व प्रधान पिंटू गुप्ता छिछिनी प्रधान अर्जुन सिंह मन्नी सिंह डॉ जितेंद्र शुक्ला रामविशाल मोहन रामसिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे और वीर रस में गोता लगाते रहे।