लतीफपुर के छात्रों ने विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में फहराया परचम, पांच में टॉप थ्री पर जमाया कब्जा
हुसैनगंज फतेहपुर। BRC भिटौरा में आयोजित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर ब्लॉक भिटौरा का प्रतिभाग करने हेतु चुने गए पांच बच्चों में टॉप तीन स्थानों पर UPS लतीफपुर के छात्रों ने कब्जा करके स्कूल का नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में UPS और कंपोजिट विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम चरण में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर पूरे ब्लॉक में श्रेष्ठ 25 बच्चों का चयन किया गया। दूसरे चरण में आयोजित विज्ञान क्विज में जनपद हेतु चयनित पांच बच्चों में UPS लतीफपुर के तीन बच्चों ने बाजी मारी और शीर्ष स्थान हासिल किए।
लतीफपुर स्थित विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र नूर आलम ने पहला स्थान प्राप्त किया, कक्षा 7 के सूर्यांश राव ने दूसरा स्थान हासिल किया, और कक्षा 6 के अनिकेत कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इन बच्चों की इस शानदार उपलब्धि ने पूरे स्कूल और ब्लॉक का मान बढ़ाया।
यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत, विज्ञान के प्रति बच्चों में जागरूकता और रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। ब्लॉक भिटौरा के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ साथ बच्चों के साथ आए स्कूल शिक्षकों के लिए भी नाश्ते और भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीप्ति रिछारिया और डायट मेंटर सुश्री वीणा सिंह ने विजेता बच्चों की पीठ थपथपाते बच्चों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। बच्चों को मोमेंटो, प्रमाणपत्र, ज्योमेट्री बॉक्स, कलर बॉक्स और अभ्यास पंजिकाएं पुरस्कार स्वरूप भेंट की गईं। कार्यक्रम का संचालन विष्णु मिश्र, रामप्रताप और सुबोध अग्निहोत्री ने किया, जबकि ब्लॉक के विज्ञान शिक्षकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी सार्थक बनाया।
इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के विकास और उनकी वैज्ञानिक समझ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। UPS लतीफपुर के छात्रों की इस सफलता से न सिर्फ स्कूल, बल्कि पूरा ब्लॉक गर्व महसूस कर रहा है।