संदिग्ध हालत में गर्भवती महिला की मौत
संदिग्ध हालत में गर्भवती महिला की मौत

मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर मारने का लगाया आरोप

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री में संदिग्ध परिस्थितियों में आठ माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका के भाई ने पति व ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मार डालने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोनवरसा गांव निवासी राम प्रताप की पुत्री नीलम ने पड़री गांव निवासी कपिल के साथ शादी 2020 में कर ली थी। वह आठ माह की गर्भवती भी थी। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में भाई भगवन ने बताया कि शादी के बाद से ही पति बाइक, दहेज में इक्यावन हजार रूपए, सोने की चेन को लेकर आए दिन प्रताड़ित करता था। उसकी बहन आठ माह की गर्भवती थी और कुछ दिन पूर्व उसने बहन के पेट में लात मार दी थी। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई थी। इलाज न होने के कारण बहन की मौत हो गई। मृतका के पति कपिल का कहना है कि उसने कभी दहेज की मांग नहीं की थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
------------------------------------------------------------------------------------
युवक ने जंगल में पेड़ पर फांसी लगा दी जान
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के बेनी हरसिंहपुर में 30 वर्षीय युवक ने गांव के बाहर जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार बेनी हरसिंहपुर गांव निवासी ननकू प्रसाद कोरी का पुत्र अनिल कुमार कोरी बैंगलोर में नौकरी करता था। दो दिन पूर्व ही घर आया था और शनिवार की शाम खाना खाने के बाद घर से निकल गया। जब काफी देर तक घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग न लगा। आज सुबह गांव के बाहर ग्रामीणों की सूचना पर परिजन व मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से अनिल का शव लटका देख पंचनामा भर विच्छेदन गृह भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतक अविवाहित था और दो दिन पूर्व ही बैंगलौर से घर आया था।
----------------------------------------------------------------------------------
युवती की संदिग्ध मौत, ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महबूबनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। वहीं मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर बाइक की मांग पूरी न होने पर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार महबूबनगर गांव निवासी अलफाज की पत्नी जैनब की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई मोहसिन ने बताया कि उसकी बहन की शादी 19 अगस्त 2024 को अलफाज के साथ हुई थी। दहेज में बुलेट की मांग को लेकर आए दिन उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर छह अक्टूबर को ससुरालीजनों ने उसकी बहन को कुछ खिला दिया जिससे उसकी दिन प्रतिदिन हालत बिगड़ने लगी। शनिवार की रात उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि पति, ससुर राजू, सास जुलेखा, देवर इलियास सहित अन्य लोगांे ने बुलेट न मिलने पर उसकी बहन की हत्या कर दी है।
-----------------------------------------------------------------------------------
मृतक की चचेरे भाई ने की शिनाख्त
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मवई गांव के समीप सड़क हादसे में घायल 35 वर्षीय अज्ञात युवक की शिनाख्त रविवार की सुबह मृतक के चचेरे भाई ने करते हुए बताया कि अजय पुत्र मुन्नालाल निवासी पधारा थाना बकेवर पंद्रह अक्टूबर को घर से निकल गया था। जिसका कोई सुराग न लगा। सत्रह अक्टूबर को कल्यानपुर थाने के मवई गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से वह घायल हो गया था। जिसे सरकारी एंबुलेंस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मोबाइल में मृतक की निकली फोटो के आधार पर चचेरे भाई सूरज ने की है।
----------------------------------------------------------------------------------
करंट की चपेट में आकर युवक झुलसा

फतेहपुर। शहर क्षेत्र के बिन्दकी बस स्टाप के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग में रविवार की सुबह करंट की चपेट में आ जाने से बीस वर्षीय युवक झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के थाना सीपथ गांव गुड़ी निवासी मनी शंकर का पुत्र दुर्गेश अपने साथियों के साथ पिछले छह माह से बिंदकी बस स्टाप के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे थे। रविवार की सुबह काम करते समय दुर्गेश करंट की चपेट में आ गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
राजकीय महिला महाविद्यालय में निर्धन छात्रा सहायता प्रकोष्ठ के अंतर्गत निर्धन छात्राओं को सहायता प्रदान की गई
चित्र