आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित संकेतांको की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।आकांक्षी जनपद/ आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित संकेतांको की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। उन्होंने आकांक्षी जनपद/ आकांक्षी विकासखंड हथगाम हेतु नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतांको की अद्यतन प्रगति एवं विभिन्न विकास परख योजनाओं में विभागों को सहयोग प्रदान करने हेतु एन0जी0ओ0 द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की अद्यतन स्थित की जानकारी ली। जनपद में कार्यरत स्वयं सेवा संस्थाओं (एन0जी0ओ0) के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया, साथ ही निर्देशित किया कि अपना-अपना ब्रीफ/प्रजेंटेशन, कार्ययोजना की रिपोर्ट, जनपद में कब से कार्यरत हैं अभी तक क्या कार्य किया है इसका क्या आउटकम है एवं क्या सुझाव है कि रिपोर्ट से अवगत कराये । उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए सभी अनुमन्य जांचे समय पर तथा गर्भवती महिलाओं/ बच्चों का वेक्सिनेशन व पोषण सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित सभी इंडिकेटरो कि चेकलिस्ट बनाये और स्वास्थ्य केंद्रों में नोडल अधिकारियों द्वारा जो निरीक्षण किया जाता है, के समय इंडिकेटरो की जाँच अवश्य कराये। उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि फसल बीमा का प्रचार-प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा कृषकों का पंजीकरण कराये एवं फसलों की पैदावार अधिक से अधिक कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटरो में किये गये कार्यो पर सतत निगरानी बनाये रखे एवं सम्बंधित पोर्टल पर समय से सही फीडिंग कराये जाने के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया जिससे कि जनपद की रैकिंग सही रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0,उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त स्वतः रोजगार,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक कृषि,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,लीड बैक प्रबन्धक,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्वयं सेवा संस्थानों के पदाधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।