लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़

संवाददाता असोथर।बैंकिंग के क्षेत्र में सरकंडी अब पीछे नहीं है उतरोत्तर क़दम बढ़ते जा रहे हैं अर्थ व्यवस्था मजबूत हो रही है।
 सीआईएफ माइक्रोफाइनेंस एस बैंक कि मिनी शाखा (सुविधा दाता केन्द्र) खुलने से सरकंडी के नागरिकों को बैंकिग के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा लोकवाणी केन्द्र से मिलने वाली सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी मिनी ब्रांच का भव्य उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया।
असोथर विकास खंड क्षेत्र कि यमुना तटवर्ती सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सरकंडी के मजरे लक्ष्मी तिवारी के डेरा (गज्जी का डेरा) में एस बैंक कि मिनी शाखा खोली गई है जिसका शुभारंभ सरकंडी पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार निगम द्वारा पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर किया गया तथा गणमान्य नागरिको को प्रसाद वितरित किया गया ब्रांच संचालक /संस्थापक प्रियांशु तिवारी ने बताया कि आर्थिक  लेन-देन अब यहीं से शुरु किए जाएंगे ग्रामीणों को सीधे बैंक से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा खेतिहर मजदूरों को मनी पावर बढ़ाने में मदद मिलेगी  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश तिवारी पूर्व भजपा मण्डल अध्यक्ष शिवम् अवस्थी अधिवक्ता नारायण दत्त द्विवेदी पूर्वा ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल पूर्व ग्राम प्रधान सरकंडी प्रेमशंकर निषाद बबेरू तहसील अध्यक्ष जय सिंह उर्फ अमित मनोज तिवारी रमेश तिवारी राजेश तिवारी शंकर लाल निषाद पुरुषोत्तम निषाद भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ