घरेलू विवाद के चलते युवक ने पिया जहरीला पदार्थ
बिंदकी फतेहपुर।घरेलू विवाद के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ पी लिया हालत बिगड़ी तो इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी युवक बबलू सोनकर उम्र 20 वर्ष पुत्र जयप्रकाश ने घरेलू विवाद के चलते जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ी तो इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की में भर्ती कराया गया हालांकि काफी देर चले उपचार के बाद युवक की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए थे बताया जाता है कि युवक खजुहा कस्बा मेला देखने गया था और इसी मामले को लेकर घर में कोई विवाद हो गया जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ पी लिया।