आयुक्त कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा हुई बैठक
बाँदा - आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत ओवर हेड टैंको के निर्माण की स्थिति, सड़क मरम्मती करण के कार्य तथा जलापूर्ति की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मैन पावर को बढाते हुुए सभी गाॅवों में जलापूर्ति एवं सड़कों की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता के साथ तेज गति से पूर्ण करायें। उन्होंने जल जीवन मिशन से सम्बन्धित शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम चित्रकूट को शिकायतों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण न करने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने जनपद बाॅदा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था एनसीसी को 31 अक्टूबर तक सभी कार्यों को पूर्ण करने तथा एल एण्ड टी कार्यदायी संस्था को ओएचटी का निर्माण एवं जलापूर्ति सभी गाॅवों में 15 नवम्बर, 2024 तक किये जाने के निर्देश दिये। जनपद चित्रकूट में जल जीवन मिशन की कार्यदायी संस्था एल एण्ड टी तथा जीवीपीआर के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिये कि सभी ओएचटी का निर्माण तथा जलापूर्ति का कार्य प्रत्येक दशा में दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण किया जाए अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी। जनपद महोबा एवं हमीरपुर में जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था को मैन पावर बढाते हुए 31 अक्टूबर तक सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़कों की मरम्मत के कार्य में भी तेजी लाते हुए जिन सड़कों एवं खडन्जों को तोडकर पाइपलाइन डाली गई है, उसकी मरम्मत पूर्व की भांति गुणवत्ता के साथ करें, अन्यथा कमी पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं जांच कर रही थर्ड पार्टी संस्था के विरूद्ध भी कडी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी गाॅव एवं मजरे के सभी घरों में कनेक्शन पूर्ण कराये जाने के साथ दिन में दो बार अवधि निर्धारित करते हुए सभी घरों में नियमित जलापूर्ति करायी जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि विद्युत की समस्या है तो डीजीसेट को संचालित कर नियमित जलापूर्ति करायें, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें एवं किसी प्रकार की फाल्ट या विद्युत समस्या होने पर उसका शीघ्र निस्तारण करते हुए ठीक करायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे हमीरपुर सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे महोबा मो0 मोइनुल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकारी बाॅदा श्री वेद प्रकाश मौर्य सहित अन्य जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम तथा कार्यदायी संस्थाओं केे अधिकारीगण उपस्थित रहे।