धान के खेत में निकले अजगर सांप को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर पकड़ा
ग्रामीणों के साथ पुलिस भी रही मौजूद
जंगल में छोड़ा गया अजगर
बिंदकी फतेहपुर।धान के खेत में सुबह-सुबह बड़ा अजगर का ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और वन विभाग की टीम भी पहुंची वन विभाग की टीम ने लगभग 1 घंटे से अधिक का रेस्क्यू ऑपरेशन कर अजगर सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 8:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के खांडे देवर गांव में समरजीत के धान के खेत में बड़ा अजगर का सांप देखा गया तो हड़कंप मच गया मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची मामले की जानकारी होने पर वन विभाग के वन दरोगा रविंद्र कुमार तथा उनके हमराही वनरक्षक महेंद्र प्रताप भी मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया। लगभग 1 घंटे से अधिक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को पकड़ा जा सका इस मामले में वन दरोगा रविंद्र कुमार ने बताया कि सांप को जंगल छोड़ा गया है उन्होंने बताया कि अजगर सांप बहुत बड़ा था।