जिला कारागार में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष द्वारा कन्या पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर।शारदीय नवरात्रि के षष्ठम दिवस के अवसर पर जिला कारागार में रहने वाली महिला बंदियों की बच्चियों का इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी फ़तेहपुर के तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा कन्या पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम सभी बच्चों को जय माता दी पटके को मस्तक में सुशोभित किया गया फिर चारों बच्चियों को खाद्य सामग्री(फल,बिस्कुट,चॉकलेट)श्रृंगार सामग्री,पठनपाठन सामग्री (कॉपी,पेंसिल,रबर,कटर) व दक्षिणा देकर स्नेह प्रदान किया गया।सभी बच्चे उपहार पाकर खुश हुए।
इस अवसर पर डिप्टी जेलर के पी सिंह,माया सिंह सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव आजीवन सदस्य इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।