चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


बांदा। एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर चकबंदी विभाग बांदा में तैनात कनिष्ठ सहायक पेशकार को चकबंदी कार्यालय से रिश्वत लेते रंगे हाँथो गिरफ्तार किया है। तहसील बांदा के गांव गोयरा मुगाली सिलेहटा निवासी जमील खान ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बांदा इकाई को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि चकबंदी न्यायालय में उनके प्रकरण के निस्तारण के लिए चकबंदी कोर्ट के पेशकार रामचंद्र ने उससे 25000 रिश्वत की मांग की है।इसी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने अपनी पेशबंदी की और कल जब पीड़ित जमील खान ने आरोपी पेशकार रामचंद्र को 25000 की रिश्वत दी। उसी समय एंटी करप्शन टीम इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन और प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू अपनी 11 सदस्यीय टीम के साथ रिश्वतखोर पेशकार की रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। थाना देहात कोतवाली में उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र