अज्ञात चोर दो ई रिक्शो की बैटरी लेकर हुए फुर्र
अज्ञात चोर दो ई रिक्शो की बैटरी लेकर हुए फुर्र


संवाददाता।बांदा जनपद में नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला।आपको बता दें कि यह पूरा मामला थाना कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसीवा से सामने आया हुआ है। जहां के निवासी रामकुमार पुत्र कलुवा पासी व शैलेन्द्र पुत्र रामप्रताप रोज की तरह अपना ई-रिक्शा अपने घर के बाहर  खड़ा करके 
शाम को खाना पीना खाकर ई-रिक्शों को चार्जिंग हेतु लगा दिया और गहरी नींद में सो गए।लगभग एक बजे अज्ञात चोर आए और ई रिक्शो की सभी बैटरी एवं चार्जर को लेकर फरार हो गए ।वही रामकुमार की नींद खुलने पर जब निगाहें घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा पर पड़ी तो चार्जर नही दिखा उसने फौरन दौड़कर आस पास देखा तो कोई नहीं दिखा वापस लौटकर जब वह ई रिक्शो के पास पहुंचा तो देखा कि ई रिक्शो कि सभी बैटरी भी गायब है। बताते चलें कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है सितम्बर माह में भी दो चोरी की घटनाएं हुई थी। जानकारी के लिए बता दूं बीरा गांव के पंचायत भवन की छत पर रखे सोलर पैनलों को चोरों ने पार किया था जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया।वहीं 21 सितम्बर की रात को बीरा साधन सहकारी समिति में रखे इनवाटर बैटरी और एक एल सी डी को भी अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था । जिसकी सूचना संबंधित थाने में पीड़ितों के द्वारा दी गई थी । लेकिन आज तक इन चोरों का खुलासा नहीं हो सका जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र