राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


पीएम मोदी के आवाहन पर वर्ष 2014 से स्वच्छता पर विशेष काम हुआ


बिंदकी फतेहपुर।अहिंसा और असहयोग के सहारे अंग्रेजों से देश को आजाद करने में सहयोग करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती जगह-जगह पर मनाई गई। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि उन्होंने स्वच्छता पर बल दिया था वही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्ष 2014 से स्वच्छता पर विशेष बल दिया था जिसका नतीजा है कि आज उसका प्रभाव दिखाई दे रहा है। सार्वजनिक के स्थान में सफाई दिखाई देती है।
बुधवार को नगर और क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई। नगर के गांधी चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने माल्यार्पण किया।
 इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते थे यह भी कहा कि वर्ष 2014 से जब इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो वह लगातार स्वच्छता के प्रति लोगों को सजक कर रहे हैं जागरुक कर रहे हैं जिसका नतीजा है कि आज सार्वजनिक स्थानों पर जगह-जगह सफाई दिखाई दे रही है उन्होंने कहा कि स्वच्छता से वातावरण स्वच्छ रहता है स्वच्छ वातावरण से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है जिससे व्यक्ति जीवन में सफल होता है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा सभासद सत्यम अग्रवाल सभासद मोती लाल निषाद के अलावा गोलू गुप्ता राजेश सिंह नरेंद्र देव मिश्रा पप्पू सिंह राठौर राजेंद्र कुमार रितिक विश्वकर्मा राम जी विश्वकर्मा राजेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे उधर नगर के कोतवाली परिषद में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती मनाई। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह गौतम शाहिद तमाम पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की कहा कि देश को आजाद करने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का विशेष योगदान रहा है इस मौके पर देश की एकता और अखंडता को लेकर शपथ भी दिलाई गई।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र