कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

फतेहपुर। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, के दौरान अंग्रेजी दफ्तर, शस्त्र लाईसेंस कार्यालय, मुख्य राजस्व लेखाकार अनुभाग, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नाजिर कार्यालय, न्याय अभिलेखागार, कोषागार, एनआईसी, उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, न्यायिक न्यायालय, अपर उप जिलाधिकारी न्यायालय, चकबंदी, खाद एवं औषधि प्रशासन, स्टाम्प कार्यालय आदि कार्यालयों के साथ ही अन्य सभी पटलों को देखा। उन्होंने पटल सहायको से कहा कि जो पत्रावलियाँ पुरानी हो गयी है उनका नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निस्तारण कराये एवं नाजिर को निर्देशित किया कि जिन कार्यालयों में पानी कि सीलन आ रही है के कारण कि जानकारी करते हुए सही करायें, साथ ही डी– ह्यूमीडिफायर (निराद्रीकारक) लगवाए जिससे की सीलन न आ सके। उन्होंने सभी न्यायालयों में चल रहे वादो की जानकारी की। प्रशासनिक अधिकारी को निर्देशित किया की सभी पटलों मे कार्यरत सभी पटल सहायको के नाम व कार्य की रिपोर्ट से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर के पार्को की घास की कटाई और साफ सफाई कराये साथ ही आवश्यकता अनुसार बेंच व लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी को शौचालय की साफ सफाई नियमित कराने के निर्देशन दिये। उन्होंने सभी पटल सहायको से कहा कि पत्रवालियो का रख रखाव सही से रखा जाय व आवश्यकतानुसार रजिस्टर भी बनाये जाय। उन्होंने कहा कि चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए आनलाईन आवेदन से ही कराने के निर्देश पटल सहायको को दिये। उन्होंने कहा कि पटल सहायको को फायर सिलेंडर को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाय । 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, अपर उप जिलाधिकारी सुश्री श्वेता सिंह सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र