धरती की कोख सूनी करने में जुटे बन माफिया
धरती की कोख सूनी करने में जुटे बन माफिया

पुलिस और बन विभाग के रहमोकरम पर फल फूल रहा लकड़ी माफियाओं का कारोबार


हुसैनगंज। फतेहपुर। गंगा की तलहटी में बसे गांवों में इन दिनों पर्यावरण के दुश्मनों यानी बन माफियाओं की नजर है दिन इलेक्ट्रॉनिक आरे पेड़ों पर चल रहे हैं बेख़ौफ़ ठेकेदार अपना काम करने में जुटे हैं उधर शासन ने पेड़ बचाने की मुहिम में जुटा है। मिली जानकारी के अनुसार देवरा नार के मजरे थरी,असनी,लाली पुर,रारा, कोइली का पुरवा,नैन का पुरवा में हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से जारी है।क्षेत्रीय बन अधिकारी अवधेश यादव से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में नहीँ है जबकि उनके कारखास सब सेटिंग रखते हैं सात मील  तथा कस्बे के एक रेस्ट्रोरेंट में सब सेट किया जाता है जब कोई शिकायत करता है तो कारखास ठेकेदार को बताता है शिकायत आ रही है मैनेज करो?इस कार्य मे सत्ता से जुड़े लोगों का संरक्षण भी रहता है। अब देखना यह है कि पर्यावरण के दुश्मनों पर कब लगाम लगेगी। उधर भाजपा भिटौरा मंडल के पूर्व अध्यक्ष गिरजा दत्त बाजपेई ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों ने किया प्रदर्शन
चित्र