संदिग्ध हालत में महिला ने फांसी लगा दी जान
दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज, पति, सास व देवर गिरफ्तार
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुदवन में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति, सास व देवर को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के भादर गांव निवासी स्व0 रामचन्द्र की पुत्री आकांक्षा की शादी 20 मार्च 2024 को बुदवन गांव निवासी दुर्गा प्रसाद के पुत्र सूरज के साथ हुई थी। बताते हैं कि गुरूवार की शाम संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के बाबा रज्जन ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में दो लाख रूपए व अपाचे गाड़ी की मांग को लेकर उसकी पुत्री को मारते-पीटते थे। मांग पूरी न होने पर पहले आकांक्षा को मारापीटा। बाद में हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने सास, पति व देवर को हिरासत में ले लिया है जबकि ससुर दुर्गा प्रसाद व दो देवर राजू, विवेक फरार हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------
सास से झगड़ महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, रेफर
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जलाला में शुक्रवार की सुबह सास से झगड़ कर 24 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जलाला गांव निवासी संजू की पत्नी सुधा का अपनी सास सुमित्रा देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर सास ने उसको खरी-खोटी सुना दी। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर गोपाल पीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जिस पर परिजन 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
करंट से संविदा कर्मी झुलसा
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के वहीदापुर के समीप शुक्रवार की दोपहर पोल में चढ़कर लाइन जोड़ रहे 32 वर्षीय संविदा कर्मी करंट लगने से नीचे गिरकर घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार वहीदापुर गांव निवासी कल्लू का पुत्र चन्द्रशेखर बहुआ पावर हाउस में संविदा में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। बताते हैं कि आज दोपहर वह गांव के समीप ही पोल में चढ़कर लाइन जोड़ रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया जिससे वह पोल से गिर पड़ा और घायल हो गया। जिसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
----------------------------------------------------------------------------------