रोडवेज बस की चपेट में आकर युवक की मौत
रोडवेज बस की चपेट में आकर युवक की मौत

फतेहपुर। शहर क्षेत्र के ज्वालागंज बस स्टाप पर गुरूवार की सुबह रोडवेज बस की चपेट मंे आ जाने से 40 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी झल्लर का पुत्र गजराज आज सुबह अपनी बहन की ससुराल हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव जाने के लिए रोडवेज बस से आ रहा था। ज्वालागंज में चलती बस से उतरते समय अचानक पैर फिसल जाने से वह पिछले टायर की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भतीजे राम विलास ने दी है।
-----------------------------------------------------------------------------------

ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, दो सगे भाई घायल
बिंदकी, फतेहपुर। खड़े ट्रैक्टर की ट्राली में तेज रफ्तार कार टकरा गई जिसके चलते कर सवार दो सगे भाई गंभीर घायल हो गए जबकि कार में सवार दो अन्य लोग बाल बाल बच गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर व डीघ बंबा मोड़ के बीच पेट्रोल पंप के निकट बुधवार की रात करीब 1.30 बजे खड़े ट्रैक्टर की ट्राली में कार टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार अर्पित शर्मा उम्र 33 वर्ष व अर्पित शर्मा का बड़ा भाई विनय शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी जरौली कानपुर शहर गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि कार में दो अन्य लोग भी सवार थे। जो बाल बाल बच गए। कार सवार अर्पित शर्मा अपने बड़े भाई विनय शर्मा व दो अन्य साथियों के साथ मध्य प्रदेश के सतना जनपद के मैहर शहर में मां शारदा देवी के दर्शन करने गए थे। मां शारदा देवी के दर्शन के पश्चात यह लोग वापस कानपुर शहर जा रहे थे। तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ