छात्राओं की प्रतिभा निखारने को ट्रस्ट ने कराई प्रतियोगिता परीक्षा
छात्राओं की प्रतिभा निखारने को ट्रस्ट ने कराई प्रतियोगिता परीक्षा

फतेहपुर।जनपद में एसीसीबीआई ट्रस्ट ने प्रतिभावान छात्राओं की हौंसला बढ़ाने को लेकर प्रतिभा निखार प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया। रविवार को जनपद के अलग-अलग ब्लॉको की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 100 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जनपद में पहली बार सरकारी स्कूल कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया ट्रस्ट की तरफ से प्रतिभा निखार प्रतियोगी परीक्षा कराई गई। इसमें छात्राओं से वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे गए। इसके लिए छात्राओं को ओएमआर सीट उपलब्ध कराया गया था। राष्ट्रीय मीडिया अध्यक्ष जसवंत विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतिभावान बच्चों की हौंसला बढ़ाने को लेकर प्रतियोगिता कराई गई है। इस परीक्षा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। इसके लिए सरकारी व निजी विद्यालयों के साथ ही कोचिग संस्थानों से संपर्क किया गया था। प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह दिखा।
सभी प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत
प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों तैयारी कराई जाए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र