चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग
चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग

हजारों रुपए की संपत्ति जली

आग बुझाने के लिए पानी डालते समय एक युवक करंट की चपेट में आया

बिंदकी फतेहपुर।चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया मौके पर भीड़ लग गई सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची आग को पूरी तरह से बुझाया गया जानकारी होने पर कस्बा लेखपाल भी मौके पर पहुंचे नगदी व सामान सहित कई हजार रुपए की संपत्ति जल गई।
 जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कजियाना में मंगलवार की दोपहर को चूल्हे की चिंगारी से समीम के घर में आग लग गई आग लगने से नगद रुपए चारपाई बिस्तर कपड़े अनाज सहित हजारों रुपए की संपत्ति जल गई आग लगने की घटना की सूचना पर सभासद मोहम्मद एहसान उर्फ पप्पू साह मौके पर पहुंचे उन्होंने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी तथा कस्बा लेखपाल धीरेंद्र श्रीवास्तव को भी सूचना दिया फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद लोगों की मदद से आपको बुझाया जा सका तब तक ₹50000 नगद चारपाई बिस्तर अनाज कपड़े सामान सहित कई हजार रुपए की संपत्ति जल गई कस्बा लेखपाल धीरेंद्र श्रीवास्तव ने आज की घटना में हुए नुकसान का आकलन किया बताया जाता है कि समीम की पुत्री नाजिया घर के अंदर खाना बना रही थी तभी चूल्हे के चिंगारी से आग लग गई आग बुझाने में पानी डालते समय गृह स्वामी समीम का 20 वर्षी पुत्र अयान करंट के चपेट में आ गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
टिप्पणियाँ