जिला उद्यान अधिकारी ने प्रगतिशील किसान द्वारा तैयार की गई अमरूद की फसल का किया निरीक्षण
जिला उद्यान अधिकारी ने प्रगतिशील किसान द्वारा तैयार की गई अमरूद की फसल का किया निरीक्षण

फतेहपुर।जिला उद्यान अधिकारी डा० रमेश पाठक ने प्रगतिशील किसान शैलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम औंग विकास खण्ड मलवा फतेहपुर के प्रक्षेत्र पर लगभग 01 एकड़ क्षेत्रफल में की गयी अमरूद (थाई पिंक) की फसल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में पाया गया कि कृषकों के द्वारा अमरूद की बागवानी के साथ चना की फसल इण्टरकॉपिंक के रूप में की गयी है। कृषक द्वारा अपने प्रक्षेत्र पर ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई सयंत्र का उपयोग कर तकनीकी रूप से बागवानी की खेती कर अच्छा उपत्पादन प्राप्त कर आय को दोगुना करने व औद्यानिक फसलों की खेती करने वाले मॉडल कृषक के रूप जनपद का नाम रोशन कर रहें है।
कृषक शैलेन्द्र सिंह द्वारा अमरूद के फल फटने की समस्या से अवगत कराया गया। मौके पर कृषक को बोरान तत्व को पौधों में डालकर गुडाई किये जाने की सलाह की गयी। कृषक द्वारा बताया गया कि उद्यान विभाग द्वारा आयोजित विभागीय चौपाल व कृषक गोष्ठी में मेरे द्वारा जानकारी प्राप्त कर बताये गये वैज्ञानिक विधि से औद्यानिक फसलों की खेती की जा रही है तथा विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा रहा है साथ ही साथ अन्य क्षेत्रीय कृषकों को वैज्ञानिक विधि से औद्यानिक फसलों की खेती करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विभागीय योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा सं० 138-139 में उपस्थित होकर व क्षेत्रीय प्रभारियों विकास खण्ड देवमई एवं मलवा के मो०सं० 9919779564, विकास खण्ड बहुआ एवं असोथर के मो०सं० 9450261275, विकास खण्ड अमौली व खजुहा के मो०सं० 9140136988, विकास खण्ड तेलियानी, हथगांव एवं ऐराया के मो०सं० 9452073794, विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के मो०सं० 8756291705 एवं विकास खण्ड हस्वा एवं भिटौरा के मो० नं0 7652088495 पर प्राप्त कर सकते है।
टिप्पणियाँ