राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न 


फतेहपुर।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति(शासी निकाय) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सीएमएस पीके सिंह द्वारा जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता की मृत्यु का कारण न बता पाने व जिला महिला अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी/आईपीडी की संख्या न बता पाने तथा शासकीय कार्य में शिथिलता बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए  उनसे स्पष्टीकरण मांगा तथा आरबीएसके की टीम द्वारा आगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण का गलत डेटा फीड करने व फर्जी हस्ताक्षर करने की शिकायत पर,सीएमओ को  जांच कर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
गर्भवती महिलाओं का डाटा एचआईएमएस(HIMS) पोर्टल में फीड करने में लापरवाही बरतने पर एमवाईसी तेलियानी व  धाता को स्पष्टीकरण जारी करते हुए चेतावनी देने के निर्देश सीएमओ को दिए और सभी एमवाईसी को निर्देश दिए कि  गर्भवती महिलाओं व प्रसूता के भुगतान में देरी हुई तो संबंधित का वेतन रोकते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी के साथ  करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए ।  उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बंधित संचालित  जनकल्याणकारी योजनाओ व कार्यक्रमो की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा  कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए सभी जांचे व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये साथ ही गर्भवती महिलाओ व बच्चों का टीकाकरण समय से कराते हुए डाटा पोर्टल पर ससमय  फीड  कराये एवं हाईरिस्क गर्भवती महिलाओ की नियमित जाँच करते हुए  गंभीर एनिमिक गर्भवती महिलाओं को आवश्यकता अनुसार आयरन, सुक्रोस के डोज एवं अन्य सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं  मुहैया कराये साथ ही किस कारण से हाईरिस्क प्रेग्नेंसी की श्रेणी मे है, का कारण भी बताये और उनको अवगत कराये कि इस दौरान सावधानी/स्वास्थ्य सुविधाओ व जांचो की आवश्यकता है, का पंपलेट   गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध कराये, जिससे प्रेग्नेंसी के दौरान कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थीपरक योजनाओ से  लाभार्थियों को लाभांवित करने के लिए समय से शत प्रतिशत भुगतान किया जाय।उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओ की हुई मृत्यु की आडिट की रिपोर्ट से अवगत कराये साथ ही कारण का भी उल्लेख करें एवं मृत्यु दर को कैसे कम किया जा सकता है कि रिपोर्ट से भी अवगत कराये। बी0एच0एस0एन0डी0 दिवस में सभी अनुमन्य जांचे/स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाय। उन्होंने कहा कि आशा एवं अंगनबाडी कार्यकत्रियो के मध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और आवश्यकतानुसार नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जांचे व दवाएं दिलाये। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इस्तियाक अहमद, सीएमएस पी0के0 सिंह, डीपीएम लालचंद्र गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव सहित समस्त एमओवाईसी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ