बाइक का चालान करने पर थाने की काटी बिजली
बाइक का चालान करने पर थाने की काटी बिजली


फतेहपुर।गाजीपुर के 33/11 केवी सबस्टेशन के एसएसओ जयप्रकाश की बाइक का चालान काटने के कारण थाना गाजीपुर की विद्युत केबल काट दी गई। जयप्रकाश अपने गाँव डाढ़ीवा से खाना खाकर सबस्टेशन गाजीपुर के लिए आ रहे थे,  गाजीपुर चौराहा पर थाना पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान में उनकी बाइक का चालान काट दिया गया, इसके बाद जयप्रकाश ने थाना गाजीपुर के बकाया बिल के कारण नाजिम लाइन मैन से दूरभाष वार्ता करके लाइन कटवा दी।
टिप्पणियाँ