बीरा ग्राम पंचायत मे नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
बांदा। जनपद के विकासखंड कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरा में नेत्र शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत व पत्रकार प्रभंजन गुप्ता के संयोजकत्व में संपन्न हुआ । आपको बता दें कि शिविर में 108 मरीजों का परीक्षण जानकी कुंड से आए चिकित्सकों द्वारा किया गया। मोतियाबिंद के 21 मरीज चिन्हित किए गए जिसमें 11 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट भेजा गया। वही 56 मरीजों का विजन चेक किया गया उन्हें दवा व चश्मा दिया गया तथा 31 मरीजों में आंखों की विभिन्न बीमारी ग्लूकोमा ,रेटिना ,पर्दे एवं मांस बढ़ने की पाई गई उन्हें निशुल्क दवा दी गई। जानकी कुंड से आए डॉक्टर पंकज गुप्ता नेत्र परीक्षण अधिकारी की टीम ने मरीजों का विधिवत परीक्षण किया ।इस मौके पर प्रभंजन गुप्ता पत्रकार, सुनील साहू प्रधान प्रतिनिधि, पीयूष सिंह रोजगार सेवक,तथा पंचायत सहायक सोनू देवी ने मरीजों के रजिस्ट्रेशन आदि में सहायता किया।