राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होनें मंडी सचिव को धान की आवक बढ़ाने के निर्देश दिये, मंडी सचिव द्वारा इस माह में आवक बढ़ाने के लिए आश्वस्त किया गया। औषधि निरीक्षक को खराब रैंकिंग पर इस माह बढ़ाने के निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि आधार सीडिंग मे तेजी लाये ताकि रैंकिंग सही रहे। ई–खसरा की समय से फीडिंग कराने के निर्देश समस्त तहसीलदारो को दिये। धारा–80 कृषि से गैर कृषि के लंबित वादो का प्राथमिकता से निराकरण कराये। कहा कि आय, जाति, हैसियत प्रमाण पत्रों के प्राप्त आवेदनों को ससमय निस्तारण करे। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0, व अन्य माध्यमो से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से नियमानुसार कार्यवाही करके करें।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर, खागा, बिन्दकी, अपर उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार नायब तहसीलदार, एआईजी स्टाम्प, जिला पूर्ति अधिकारी, वाणीज्या कर अधिकारी, एआरटीओ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खनन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।