उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र थरियाव में कृषक भ्रमण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र थरियाव में कृषक भ्रमण कार्यक्रम का किया गया आयोजन


फतेहपुर।कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव में उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति फतेहपुर द्वारा कृषक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी अधिकारी  डॉ0 साधना जी रही । उन्होंने कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए  कृषकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने एवं अनुदान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया । उन्होंने कृषकों को सरकार की मंशानुसार सब्जी, फल एवं फसलों को जैविक कीटनाशक जैविक जिंक, जैविक खाद से तैयार करने की जानकारी विस्तार से दी व डॉक्टर संजय कुमार पांडेय वैज्ञानिक ने  फसलों के साथ पशुपालन, पशु सुरक्षा रख रखावव कृषको को केसीसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी । डॉ जितेन्द्र सिंह वैज्ञानिक ने एफपीओ संचालन की जानकारी दी। समिति के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया किसानों को अधिक से अधिक जानकारी मिले इस वजह से भ्रमण कराया गया। 
इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक   रीता सीमा आरती अर्चना नगीना नीलम जगदेव सिंह मुन्ना  अंकित संजय आदि लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ