जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल काॅलेज बाॅदा का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल काॅलेज बाॅदा का किया निरीक्षण 


बांदा। जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज बाॅदा का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल काॅलेज के आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू एवं सीएसएचडी, ओटी रूम आदि का निरीक्षण करते हुए विद्युत, अग्नि एवं अन्य सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आग से बचाव के उपकरणों को चेक कराते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इन्ट्रीग्रेटेड फायर सिस्टम का निरीक्षण करते हुए इससे सम्बन्धित उपकरणों को संचालित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संचालित कैमरे, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश, चिकित्सा सम्बन्धी अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सही स्थिति में संचालित रखने के निर्देश प्राचार्य मेडिकल काॅलेज को दिये। उन्होंने विद्युत सुरक्षा के लिए विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्युत उपकरणों को ठीक प्रकार से संचालित रखने हेतु निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मेडिकल काॅलेज  सुनील कौशिक, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, विद्युत एवं फायर सुरक्षा विभाग तथा चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ