दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर घायल
बिंदकी फतेहपुर।दो बाइक की टक्कर में एक बाइक में सवार एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सरकंडी गांव के समीप गौशाला के निकट मंडराव रोड में रात को दो बाइक में तेज टक्कर हो गई जिसके चलते एक बाइक में सवाल हिसामुद्दीन उम्र 37 पुत्र शमसुद्दीन निवासी ग्राम कोरवा कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गया दुर्घटना के बाद घायल हिसामुद्दीन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया बताया जाता है कि गंभीर घायल हिसामुद्दीन मंगलवार की रात को कोतवाली क्षेत्र के आलमगंज गांव दावत में शामिल होने गया था और दावत में शामिल होने के बाद बाइक द्वारा वापस आ रहा था तभी दुर्घटना हो गई हालांकि बताया जाता है कि हिसामुद्दीन के साथ एक अन्य व्यक्ति भी बाइक में सवार था लेकिन वह बाल बाल बच गया कोई चोट नहीं लगी।