स्कार्पियो सवार लोगों ने तमंचे के बल पर मारपीट कर युवक का किया अपहरण
स्कार्पियो सवार लोगों ने तमंचे के बल पर  मारपीट कर युवक का किया अपहरण

पुलिस की सक्रियता से युवक को जंगल में उतार कर भाग खड़े हुए स्कार्पियो सवार लोग

अप्रहत युवक के भाई ने तीन ज्ञात व पांच अज्ञात के खिलाफ लिखाया मुकदमा


बिंदकी फतेहपुर।स्कार्पियो सवार लोगों ने एक युवक को तमंचे के बल पर एवं मारपीट कर गाड़ी के अंदर जबरन बिठा लिया और अपरहण कर ले गए। अप्रहत युवक के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने सक्रियता दिखाई तो स्कॉर्पियो सवा लोगों ने युवक को जंगल में छोड़कर भाग निकले पुलिस  युवक को लेकर आई वहीं इस मामले में अप्रहत युवक के भाई ने तीन ज्ञात व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे कृष्ण कुमार पुत्र अश्वनी कुमार निवासी सहबाजपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी भवानीपुर मार्ग में जय गुरुदेव मंदिर के समीप प्लाट के पास बैठा था। तभी काली स्कार्पियो सवार कई लोग आए और युवक को तमंचे के बल पर तथा मारपीट कर के अंदर जबरन बिठा लिया और अपहरण कर ले गए मामले की सूचना कृष्ण कुमार के भाई अमित कुमार को हुई तो उन्होंने तुरंत मामले की सूचना कोतवाली बिंदकी पुलिस और 112 नंबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह सक्रिय हो गए। जिसके चलते अपरहण करने वाले स्कार्पियो सवार लोगों ने युवक को रात को औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत खदरा रोड की ओर जंगल में उतार दिया और भाग निकले कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक कृष्ण कुमार को लेकर आए इस मामले में कृष्ण कुमार के भाई अमित कुमार ने सीटू यादव पुत्र राजू यादव निवासी कटरा थाना जाफरगंज, अंशु पुत्र अज्ञात निवासी हरीरामपुर थाना ललौली जनपद फतेहपुर तथा वीरू पटेल पुत्र रामचंद्र निवासी सहबाजपुर कोतवाली बिंदकी तथा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते तमंचे के बल पर और मारपीट कर भाई के अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
टिप्पणियाँ