प्रधानमंत्री आवास में सिक्रेटी,व ग्राम पंचायत मित्र द्वारा की जमकर धांधली पात्र को अपात्र घोषित कर दिया
प्रधानमंत्री आवास में सिक्रेटी,व ग्राम पंचायत मित्र द्वारा की जमकर धांधली पात्र को अपात्र घोषित कर दिया


फतेहपुर। विकास खंड मलवा तहशील बिन्दकी के भग्गा सिंह का पुरवा मजरे चक्की गांव में प्रधान व सिगरेटी द्वारा गरीब बेसहारा महिला को जिसके पास रहने के लिए घर नहीं है एक फूस  फास का झोपड़ा बना कर किसी तरह जीवन यापन करते हैं और गरीब बेसहारा महिला की प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया था जो कि प्रार्थनी का नाम दर्ज सूची में सीरियल नंबर 26पर अंकित है और नयी सूची पर 8नमबर पर पंजीकृत हैं जिस पर 
पंचायत मित्र व सिकेटी ने मिलकर खाते में आवास का पैसा लगाने के लिए महिला से मांगली तीस हजार रूपए की मोटी रकम मांग पूरी न करने उपरोक्त दोनों व्यक्ति द्वारा प्रार्थनी के अपात्र होने की रिपोर्ट संलग्न कर दिया जिसके शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जांच में गये सेक्रेटरी द्वारा गाली गलौज किया और प्रार्थनी की सम्मान के विरुद्ध है सेकेट्री द्वारा महिला को बोला गया जांच करवा लें और अब उन्हीं से आवास लें लेना और अब तुम हमारे पैर भी पकड़ो गे तो भी कालोनी नहीं देंगे जबकि महिला का एक पुत्र दिव्यांग है महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना की सख्त जरूरत है अब देखना यह है कि जिला प्रशासन द्वारा महिला को अधिकार मिल पायेगा या नहीं।
टिप्पणियाँ