चौडगरा में चोरो के हौसले बुलंद,बेखौफ चोर दे रहे चोरी की घटनाओ को अंजाम
चौडगरा में चोरो के हौसले बुलंद,बेखौफ चोर दे रहे चोरी की घटनाओ को अंजाम

चौडगरा।कल्यानपुर थाने के चौडगरा कस्बे में बिंदकी रोड स्थित पत्रकार नागेंद्र शुक्ला के घर के बाहर खड़ी उनकी वैगन आर कार से रात्रि 2.52 बजे के करीब चोर कार का कवर चुरा ले गए।चोर खुद कार से आये थे।कस्बे मे इससे पहले भी चौकी के आसपास ही चोरी हो चुकी है।चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसका वीडियो भी शोशल मीडिया में वायरल है।इससे पहले बगल के ही घर की कार से टायर चोरी हुआ था।चोर बेखौफ होकर आया और कवर निकाला और चला गया उसका साथ सड़क में कार मे बैठा रहा।
टिप्पणियाँ