असोथर विकास खंड क्षेत्र कि खेलकूद रैली में छात्र-छात्राओं ने दिखाया धम खम जीते मेडल
असोथर विकास खंड क्षेत्र कि खेलकूद रैली में छात्र-छात्राओं ने दिखाया धम खम जीते मेडल

असोथर/फतेहपुर।असोथर की एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सर्वोदय इंटर कालेज के खेल  मैदान में सम्पन्न हुआ जिसका उद्घाटन एवं  प्रतियोगिता के अंत में  विजई बच्चों को नगर पंचायत असोथर के चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर, सर्वोदय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष सिंह,खंड शिक्षाधिकारी गौरव मिश्र ,प्रा शिक्षक संघ के  अध्यक्ष अनुराग मिश्र वरिष्ठ शिक्षक जनार्दन त्रिपाठी द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल दिये गए,,प्राथमिक वर्ग में बालक वर्ग में ओवर ऑल चैंपियन। सौरभ कंपोजिट विद्यालय असोथर , बालिका में काजल प्राथमिक विद्यालय फटी बरगदी एवं जूनियर वर्ग में आल ओवर चैंपियन  बालक वर्ग में सुमित सिंह  उच्च प्राथमिक सुजानपुर,, बालिका वर्ग में अलका उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐमातपुर रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गौरव मिश्रा ने कहा कि असोथर क्षेत्र के छात्र छात्राएं काफी हुनर मंद है इनकी भूमिका सराहनीय है
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से व्यायाम शिक्षक दिलीप सिंह ,जनार्दन त्रिपाठी,दीपक चौधरी,उमाशंकर शुक्ल,विवेक मिश्रा,सौरभ त्रिवेदी आदि रहे।
टिप्पणियाँ