जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का देखा संजीव प्रसारण
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का देखा संजीव प्रसारण



फतेहपुर।संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व अपर जिला अधिकारी(वि0/रा0)अविनाश त्रिपाठी, अपर जिला अधिकारी(न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप ने  कलेक्ट्रट महात्मा गाँधी सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर लोक भवन लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण को देखा व सुना, के पूर्व अम्बेडकर पार्क स्थित भारत रतन बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा एवं कलेक्ट्रेट सभागार में भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पार्जन कर संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का पाठन कर शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी जनपदवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संविधान के उद्देशिका में निहित मूल्यों की स्थापना करना सभी अधिकारियों का प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिये
उक्त कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किये जाने की तिथि 26 नवम्बर को ‘संविधान दिवस‘ के अवसर पर संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 
इसी प्रकार विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में व समस्त कार्यालयों, तहसीलों, ब्लाकों, ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों आदि में संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का पाठ का वाचन कर संविधान की शपथ दिलायी गयी तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वारिष्ठ कोषागार योगेंद्र पाण्डेय, अपर उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र