गौशाला में गौपूजन कर मनाई गई गोपाष्टमी
बाँदा। जनपद में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति के निर्देशानुसार जनपद की प्रत्येक गौशालाओं में एक सप्ताह तक गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन कर गोपाष्टमी मनाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में विकास खंड बबेरू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदौली की अस्थाई गौशाला में गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। आपको बता दें कार्यक्रम के शुभारंभ में गौमाता की विधि विधान से पूजा कर हल्दी, चावल का टीका लगाकर फूल माला पहनाकर तथा आरती उतारकर विश्व के कल्याण हेतु कामना की गई एवं तत्पश्चात सभी गौवंशो को गुड़, चना आदि का सेवन करवाया गया। इसके बाद समूचे गौशाला का भ्रमण कर गौवंशो के पानी पीने वाली चरही के साथ -साथ सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति गौशाला में निर्मित भूसा स्टोर रूम को देखा जहां पर भूसा ,आटा,नमक , एवं कपिला पशु आहार आदि मौके पर मौजूद मिला जिसकी गुणवत्ता को देखा गया । सारी व्यवस्थाएं ठीक ठाक पाए जाने पर मौके पर मौजूद सभी केयर टेकरो को माला फूल पहनाकर सम्मानित किया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान जाहिद खान, तथा विश्व हिन्दू महासंघ के जिला सह संयोजक संतोष त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष नंदूराम चतुर्वेदी, तहसील अध्यक्ष प्रभंजन गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।