युवक पर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला, घायल
बीच बचाव करने आई पत्नी को भी पीटा, पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम कोर्रा कनक मजरे डडिया पर में शनिवार की शाम मामूली विवाद को लेकर 42 वर्षीय युवक को गांव के ही सगे भाईयों सहित चार लोगों ने लाठी-डण्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस को तहरीर देने के बावजूद भी घायल का मेडिकल नहीं कराया गया।
जानकारी के अनुसार कोर्रा कनक मजरे डडिया पर गांव निवासी राम बहादुर सिंह का पुत्र राकेश सिंह अपने खेत में समरसेबुल से पानी लगाए था। तभी गांव के ही रामखेलावन ट्रैक्टर लेकर आ गया। जिस पर राकेश ने कहा कि पाइप हटा ले इसके बाद ट्रैक्टर ले जाना। जबरन ट्रैक्टर बढ़ा देने से पाइप फट गया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। रामखेलावन ने अपने भाई विक्रम सिंह, सुधांशु सिंह, मां रेनू के साथ मिलकर लाठी-डण्डा व धारदार हथियार से हमला कर दिया। किसी तरह वह जान बचाकर घर भागा लेकिन हमलावर घर के अंदर घुस गए और उस पर वार करने लगे। तभी बीच-बचाव करने पहुंची राकेश की पत्नी को भी हमलावरों ने बुरी तरह पीट दिया। आस-पास के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। जाते-जाते हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए। परिजन घायल को लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने तहरीर तो ले ली लेकिन चौबीस घंटा बीत जाने के बावजूद भी घायल का मेडिकल नहीं कराया। उधर हमलावर सुलह न करने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------