करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम बरीगोबिन्दपुर में रविवार की देर रात टेंट में उतर रहे कंरट की चपेट में आ जाने से 21 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बरीगोबिन्दपुर निवासी इंदल सिंह का पुत्र शिव सिंह जो गांव निवासी दीपक पुत्र बाबू के टेन्ट में मजदूरी करता था गांव की ही रामविशाल के लडके का तिलक व नौटकी का कार्यक्रम था जिसमे वह रात दस बजे टेट में लगी लाइट को चेक कर रहा था इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन व गांव वाले उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाये जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में घटना के बावत जानकारी मृतक का भाई बालकुमार ने दी है। हादसे के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मच गया।
-----------------------------------------------------------------------------------
टैªक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के दरबेशाबाद के समीप सोमवार की दोपहर टैªक्टर की चपेट मे आ जाने से 45 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दियां। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली के अलियाबाद गांव निवासी बिंदाप्रसाद का पुत्र ननकू प्रसाद सोमवार की दोपहर किसी काम से जा रहा था जब वह दरबेशाबाद गांव के पास पहुचा तभी तेज रफ्तार आ रहे टैªक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे ननकू गंभीर रूप से घायल हो गया तत्काल उपचार के लिए परिजन बिन्दकी सीएचसी ले गये जहा डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक की पत्नी केवला देवी व बच्चो के रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बावत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भतीजा विनीत ने दी है।
-----------------------------------------------------------------------------------
टैªक्टर के बटवारे को लेकर भाई को भाई ने पीटा
फतेहपुर। थरियाव थाना क्षेत्र के ग्राम टेक्सारी खुर्द में रविवार की शाम टैªक्टर के बटवारे को लेकर बडे भाई ने अपने पुत्रो के साथ मिल छोटे भाई को लाठी डण्डो से पीट-पीटकर घायल कर दिया वही बीच बचाव करने आये पुत्र व पुत्री को भी हमलावरो ने मारा पीटा। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार टेकसारी खुर्द गांव निवासी झूरीलाल का 42 वर्षीय पुत्र बचानीलाल को उसके बडे भाई रामप्रसाद व भतीजे रिंकू, नन्दकिशोर एवं आशीष ने खेत में जाकर भाई को लांठी डण्डो से पीटना शुरू कर दिया। तभी पास में काम कर रहा पुत्र आलोक कुमार 19 वर्ष व 16 वर्षीय पुत्री अनामिका देवी बीच बचाव पहुचे तो हमलावरो ने उनको भी मारा पीटा जिससे भाई बहन जान बचाकर भाग खडे हुए। बचानीलाल को जमकर लाठी डण्डो से पीटकर घायल कर दिया और धमकी देते हुए भाग खडे हुए वही घायल के परिजन उसे लेकर थाने पहुचे जहा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के बजाय उन्हे डरा धमकाकर भगा दिया जिस पर घर वाले घायल को लेकर जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। इलाज के दौरान मे घायल ने बताया कि घर मे पुराना टैªक्टर आया था जिस पर उसका भाई रामप्रसाद उसे अपने कब्जे में लेना चाहता था इसी बात को लेकर कहा सुनी के बाद उसके भाई व भतीजो ने उस पर जान लेंवा हमला कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
युवती ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर अपनी बडी मां के घर गयी 21 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार शहर के मसवानी निबहरा निवासी अफताब खान उर्फ राजू की पत्नी फलक ने अपनी बडी मां के घर आबूनगर पहुच जहर खा लिया कुछ समय बाद उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचा के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा इलाज करवा रहे पिता मोहम्मद असलम निवासी उसरैना थरियाव ने बताया कि उसकी पत्नी की जेठानी की प्रताडना से तंग आकर उसकी पुत्री ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है।
-----------------------------------------------------------------------------------
ई-रिक्शा की टक्कर से किशोर घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर के समीप सोमवार की दोपहर ई-रिक्शा की चपेट में आ जाने से दस वर्षीय साइकिल सवार किशोर घायल हो गया जिस उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया जानकारी के अनुसार पीरनपुर मोहल्ला निवारी जमाल का पुत्र बादशाह आज दोपहर साइकिल से समान लेने जा रहा था जैसे ही वह रोड पर पहुचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया जिससे बुरी तरह घायल हो गयां जिसे परिजन तत्काल उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करायां।
-----------------------------------------------------------------------------------