अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ठा0 युवराज सिंह महाविद्यालय में छात्र संवाद का किया गया आयोजन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ठा0 युवराज सिंह महाविद्यालय में छात्र संवाद का किया गया आयोजन


फतेहपुर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जिले के द्वारा ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय में 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक मुद्दों पर पारित प्रस्तावों का छात्र_संवाद के माध्यम से वाचन करते हुए चर्चा की गई।
जिसमे मुख्य रूप से छात्रों के पठन पाठन में आ रही बाधाओं को सुन गया और उस पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें अमित शुक्ला प्रांत संयोजक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ‘प्रवेश परीक्षा और परिणाम ठीक करेंगे ये तीन काम'यही तक ही सीमित नही है इस के अलावा  'पंच परिवर्तन के पंचप्रण के साथ परिषद करेंगी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण। इस अवसर पर मुख्य रूप से सोशल मीडिया संयोजक वैभव श्रीवास्तव , आकर्ष  ,अभय मिश्रा, ऋषिका, अक्षय, घनश्याम, महक, अनुभव, प्रतीक,अनूप आर्यन किरन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ