50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओ के कार्यों की हुई समीक्षा बैठक
मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिये आवशयक निर्देश
बांदा । आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओ के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं के कार्य पूर्ण होने की स्थिति में हैं, उन कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराकर सम्बन्धित विभागों को हस्तगत कराया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से कार्य को पूर्ण करने तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्तायुक्त सामग्री का प्रयोग करते हुए मैन पावर को बढाकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के द्वारा स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए पडरी के स्वास्थ्य उपकेन्द्र के विद्युत कनेक्शन का कार्य शीघ्र कराये जाने तथा बरईमानपुर के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय हरदौली तथा बस स्टेशन कार्यशाला राठ एवं पैलानी तहसील के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए तहसील के भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मानिकपुर रोड से रमपुरवा संम्पर्क मार्ग के कार्य मे देरी होने पर सम्बन्धित ठेकेदार से शीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बेंदा घाट से जलालपुर रोड का निर्माण कार्य तथा बदौसा से पौहार रोड के निर्माण कार्य में गति लाकर शीघ्र कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को दिये। उन्होंने बाॅदा बहराइच रोड में चैडीकरण के कार्य को इस माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।